UPSC के Exam को लेकर बड़ी खबर, शहर में 15 परीक्षा केंद्र स्थापित
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 09:32 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पंजाब सहित देशभर में आयोजित की जा रही है। शहर में इस परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 2 चरणों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इन केन्द्रों पर करीब 4400 कैंडिडेट्स इस शामिल होंगे। पहला चरण सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। कैंडिडेट्स को निर्देश दिया गया है कि वे क्रमशः सुबह 9:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाएं, क्योंकि इसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेज अनिवार्य
यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रिंट किए हुए ई-प्रवेश पत्र और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। पहचान पत्र वही होना चाहिए जिसका विवरण एडमिट कार्ड में दर्ज है। जिन कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र पर उनकी तस्वीर स्पष्ट नहीं है या फोटो पर नाम एवं तारीख का उल्लेख नहीं है, उन्हें परीक्षा के प्रत्येक सत्र में दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, वैध पहचान पत्र और एक अंडरटेकिंग लेकर आना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केंद्र में इस समान में एंट्री
परीक्षा कक्ष में उम्मीदवारों को केवल कुछ निर्धारित सामग्री ही साथ लाने की अनुमति होगी – जिनमें काले बॉलपॉइंट पेन, प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, वैध पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (यदि आवश्यक हो), और प्रवेश पत्र पर उल्लिखित अन्य स्वीकृत सामग्री शामिल है। परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) भरने के लिए सिर्फ काले बॉल पेन का उपयोग अनिवार्य किया गया है। किसी अन्य रंग के पेन, पेंसिल या जेल पेन से उत्तर लिखे जाने पर उन्हें मान्य नहीं माना जाएगा। कैंडिडेट सामान्य एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं, लेकिन स्मार्टवॉच या डिजिटल घड़ियों की अनुमति नहीं होगी।
इन वस्तुओं पर सख्त प्रतिबंध लागू
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच, डिजिटल घड़ियाँ, कैलकुलेटर, ईयरफोन, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, भारी बैग्स, पर्चियां, चिट्स या किसी भी स्वरूप की लिखित सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह नियम न केवल परीक्षार्थियों पर, बल्कि परीक्षा में संलग्न सभी अधिकारियों, इन्विजीलेटर, केंद्र कंट्रोलर एवं अन्य स्टाफ पर भी लागू होगा।
नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी
यूपीएससी ने सभी कैंडिडेट्स को चेताया है कि यदि कोई कैंडिडेट निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसे न केवल उस दिन की परीक्षा से वंचित किया जाएगा, बल्कि भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाओं से भी अयोग्य घोषित किया जा सकता है। यही सख्ती परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की जा रही है।
इन परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
1. एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज (पुरानी इमारत, ब्लॉक-ए), रोज गार्डन के पास, सिविल लाइंस
2. एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज (पी.टी.ए. भवन, ब्लॉक-बी), रोज गार्डन के पास, सिविल लाइंस
3. एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज (पी.जी. भवन, ब्लॉक-सी), रोज गार्डन के पास, सिविल लाइंस
4. एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज (कॉमर्स भवन, ब्लॉक-डी), रोज गार्डन के पास, सिविल लाइंस
5. एस.डी.पी. कॉलेज फॉर वुमेन, दरेसी रोड
6. रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज, मिलर गंज, विश्वकर्मा चौक
7. खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, सिविल लाइंस, घुमार मंडी
8. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मल्टीपर्पज़, रेखी सिनेमा रोड
9. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), जवाहर नगर
10. मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन, सिविल लाइंस
11. आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लडके), पुरानी सब्ज़ी मंडी
12. गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिमेट्री रोड
13. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, पी.ए.यू.
14. गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, रख बाग, भारत नगर चौक (सब सेंटर-बी)
15. गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, रख बाग, भारत नगर चौक (सब सेंटर-ए)