Punjab : नाजायज संबंधों के चलते विवाहिता से दरिंदगी, गले में रस्सी डाल घसीटा

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 05:54 PM (IST)

अबोहर   : उपमंडल के गांव दानेवाला सतकोसी निवासी एक विवाहिता को उसकी ही एक रिश्तेदार महिला ने अपने सास-ससुर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

अस्पताल में उपचाराधीन करीब 19 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसका विवाह फरीदकोट निवासी व्यक्ति के साथ हुआ है। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही मेरे ही परिवार की एक महिला के साथ मेरे पति के संबंध बन गए। जिस पर उसे शक होने लगा। उसने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही है और एक निजी कालेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई भी कर रही है। उसने बताया कि आज सुबह उसके पति से संबंध रखने वाली उसके ही परिवार की महिला ने अपने सास-ससुर के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके गले में रस्सी डालकर उसे गली में घसीटा। उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News