Punjab में धुंध का कहर : वाहनों के उड़े परखच्चे, एक की मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:48 PM (IST)
अबोहर (सुनील भारद्वाज) : आज सुबह अबोहर फाजिल्का मार्ग पर गांव घल्लू के निकट एक घोड़ा ट्राले व केंटर में भयंकर टक्कर होने से एक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोगो ने व्हीकलों में फंसे लोगो को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार गांव घल्लू के निकट आज सुबह धुंध होने के कारण एक बडे़ घोडे़ ट्राले व केंटर में जोरदार टक्कर हुई। इसी दौरान एक कार ने जैसे ही कट मारा तो एक अन्य केंटर उस कार को बचाने के चक्कर में सडक किनारे पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गया।
बताया जाता है कि यह हादसा इतना भयंकर था कि तीनों व्हीकल बुरी तरह से आगे से क्षतिग्रस्त हो गए और उनके चालक वाहनों में ही फंस गए जिन्हें लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि इस हादसे में एक व्हीकल चालक की मौके पर मौत हो गई। इस भयंकर हादसे के कारण पूरी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही थाना खुईखेड़ा की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

