Punjab : विवाहिता से Rape, कपड़े दिखाने के बहाने दुकानदार ने दिया घटना को अँजाम
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:52 PM (IST)

धारीवाल (खोसला): विवाहित महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले एक दुकानदार के विरुद्ध थाना धारीवाल की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक रैडीमेड कपड़ों की दुकान से अक्सर कपड़े खरीदने जाती थी और एक दिन दुकानदार ने उसको फोन करके कहा कि बच्चों के नए कपड़े आए हैं आकर ले जाओ।
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह दुकान पर गई तो दुकान बंद थी और जब फोन करके दुकानदार को कहा कि दुकान तो बंद है जिस पर उक्त दुकानदार जिसका मकान दुकान के पीछे की तरफ था, उसको मकान के अंदर ले गया, जहां उसका कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं था जिस पर उसकी इच्छा के विरुद्ध उक्त दुकानदार ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उच्च पुलिस अधिकारियों के आदेशों अनुसार थाना धारीवाल की पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर उक्त दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।