पंजाब के इस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, फ्रीजर फेल! कलाकार का शव हुआ खराब

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 11:40 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के मोहाली में स्थित मेडिकल कॉलेज (एम्स) एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह बेहद शर्मनाक और दुखद है। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध अलगोजा वादक करमजीत सिंह बग्गा की मृतदेह अस्पताल की मोर्चरी में फ्रीजर खराब होने के कारण सड़ गई। अस्पताल प्रशासन ने इसे “बिजली न होने” की तकनीकी समस्या बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है, जबकि पूरे शहर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भारी आक्रोश है।

चार दिन पहले हुआ था निधन, परिवार विदेश में था

मिली जानकारी के अनुसार, खरड़ निवासी और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अलगोजा वादक करमजीत सिंह बग्गा का चार दिन पहले निधन हुआ था। उनके परिवार के सदस्य विदेश में थे, जिसके चलते अंतिम संस्कार में देरी होनी थी। इसलिए परिजनों ने मृतदेह को सुरक्षित रखने के लिए मोहाली के सिविल अस्पताल (फेज-6) की मोर्चरी में रखा गया था।

लेकिन जब परिजन विदेश से लौटे और शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। जिस फ्रीजर में मृतदेह रखा गया था, वह बंद पड़ा था। नतीजतन शव से तीव्र दुर्गंध आ रही थी, शरीर फूल चुका था और त्वचा काली पड़ चुकी थी। परिजनों का कहना है कि ऐसा लग रहा था मानो फ्रीजर दो से तीन दिन पहले से ही बंद था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
 
परिजनों के विरोध के बाद जब अस्पताल प्रबंधन से इस घटना पर सवाल किया गया, तो अधिकारियों ने सफाई दी कि “मोर्चरी के फ्रीजर में बिजली न होने की वजह से यह दिक्कत आई।” हालांकि स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि बिजली कटौती के समय भी अस्पताल में जेनरेटर की सुविधा मौजूद रहती है, तो ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही अस्पताल की तरफ से कैसे की गई, ये सवालों के घेरे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News