पंजाब के Schools को सख्त Order, नहीं मानें तो होगा Action
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 08:55 AM (IST)
लुधियाना(विक्की): पंजाब के सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिड-डे मील के तहत दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन हाल ही में मिड-डे मील योजना में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई हैं।
पंजाब मिड-डे मील सोसाइटी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूलों में साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार भोजन न बनाने, विद्यार्थियों को मौसम के अनुसार फल न देने और फर्जी हाजिरी दर्ज करने जैसी अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सोसाइटी ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों को उनकी उपस्थिति के अनुसार समय पर और साप्ताहिक मेन्यू के तहत पौष्टिक भोजन दिया जाना चाहिए। यदि इन निर्देशों का पालन नहीं होता तो संबंधित स्कूल प्रमुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फर्जी हाजिरी और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं: पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि स्कूल प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों को पोषणयुक्त और स्वास्थ्यप्रद भोजन मिले। अगर कोई स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख पर होगी।
यह है मिड-डे-मील का साप्ताहिक मैन्यू
* सोमवार : दाल (मौसमी सब्जी) और रोटी
* मंगलवार : राजमाह और चावल
* बुधवार : काले चने/सफेद चने (आलू के साथ) और पूरी/रोटी
* वीरवार : कढ़ी (आलू-प्याज के पकौड़े) और चावल, साथ में मौसमी फल
* शुक्रवार : मौसमी सब्जी और रोटी
* शनिवार चने की दाल और चावल, साथ में मौसमी फल
* इसके अलावा सप्ताह में एक दिन खीर भी परोसी जाएगी।