Punjab: बेटे की मौ''त की वजह बनी मां की काली करतूतें! होश उड़ा देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 01:20 PM (IST)

बठिंडा (विजय) : पुलिस ने अंधे कत्ल का मामला सुलझाते हुए गत दिन युवक की हत्या कर शव को बीड़ तालाब स्थित नहर किनारे झाड़ियों में फैंकने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जोधपुर रोमाणा निवासी दीपू सिंह का शव शनिवार को बीड़ तालाब रोड पर झाड़ियों से मिला था, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। एस.पी. (डी) जसमीत सिंह साहीवाल ने बताया कि उन्होंने डी.एस.पी. डी खुशप्रीत सिंह, डी.एस.पी. (देहाती) हरजीत सिंह बठिंडा की अगुवाई में सी.आई.ए. स्टाफ-1 और थाना सदर बठिंडा की टीम गठित की थी।
टीम ने दीपू सिंह की हत्या करने वाले गुरदीप सिंह पुत्र कक्कू सिंह निवासी गुरुसर सैनेवाला और अमीन शर्मा पुत्र जगमोन शर्मा निवासी धोबियाना, बठिंडा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक का मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया। पता चला कि दीपू सिंह (17) नाबालिग था। आरोपी गुरदीप सिंह का उसकी माता सरबजीत कौर से रिलेशन था और वे लगभग 7-8 साल से इकट्ठे रहते थे।
दीपू को अपनी मां व गुरदीप सिंह के रिश्ते पर आपत्ति थी, जिसके चलते उसका गुरदीप से कई बार झगड़ा हुआ था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए गुरदीप ने अपने दोस्त अमीन शर्मा के साथ दीपू को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल खरीदने के बहाने सरहिंद नहर के पास गांव बीड़ बहमन की पटरी पर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में एक गहरी खाई में फैंक दिया।
फिर गुरदीप सिंह ने उसी दिन सरबजीत कौर को अपने साथ ले जाकर थाना सदर बठिंडा में दीपू सिंह के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी और दीपू के रिश्तेदारों के साथ नहर की पटरी पर उसे ढूंढता रहा। ये दोनों आरोपी पहले भी अलग-अलग मामलों में सिरसा व बठिंडा जेलों में रह चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here