Punjab : अवैध निर्माण पर नगर निगम का Action, निर्माणाधीन दुकानों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 08:59 PM (IST)

जालंधर (खुराना): पिछले कुछ समय से रविंद्र नगर स्थित मैगनस स्कूल के निकट अवैध रूप से दुकानें बनाए जाने का काम जारी था जिस बाबत निगम अधिकारियों को कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं। पता चला है कि निगम चुनाव के चलते इस अवैध निर्माण को तेजी से पूरा किया गया परंतु निगम चुनाव संपन्न होते ही बिल्डिंग विभाग हरकत में आया और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानों के निर्माण का काम रुकवा दिया गया। पता चला है कि अवैध रूप से बनी दुकानों को नोटिस भी जारी किया गया है और दस्तावेज तलब किए गए हैं।
 
फगवाड़ा गेट में अवैध निर्माण जोरों पर
नगर निगम मुख्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित फगवाड़ा गेट में भी इन दिनों अवैध रूप से दुकानें बनाने का काम जारी है। गौरतलब है कि इस मार्केट में कभी बिजली घर हुआ करता था, जिसकी खंडहर हो चुकी बिल्डिंग में पिछले कुछ समय से दुकानें बनाई जा रही हैं। एक दुकान बनाकर किराए पर भी चढ़ाई जा चुकी है जबकि दूसरी दुकान का काम जारी है। यह सारा काम बिना नक्शा पास करवाए हो रहा है। इस बाबत निगम अधिकारियों को भी सब पता है परंतु फिर भी विज्ञापन बोर्ड इत्यादि लगाकर अंदरखाते काम किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News