Punjab : शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, गैर कानूनी इमारतों को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 07:45 PM (IST)

लुधियाना : गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए नगर निगम ने वीरवार को लोहारा सड़क पर 6 गैर-कानूनी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया, जिसमें लोह-लंगर ज़मीन पर एक निर्माण भी शामिल था। गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ यह कार्रवाई नगर निगम के ज़ोन सी की इमारत शाखा द्वारा की गई।
विवरण देते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि एक व्यक्ति लोह लंगर की ज़मीन पर गैर-कानूनी तरीके से शेड बना रहा था। उन्हें नियमित निरीक्षण के दौरान इस गैर-कानूनी निर्माण के बारे में जानकारी मिली और वीरवार को इसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी तरह, लोहारा रोड पर कृष्णा कॉलोनी में पांच रिहायशी इमारतें गैर-कानूनी तरीके से बनाई जा रही थीं और उन गैर-कानूनी निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल के निर्देशों पर काम करते हुए गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ नियमित रूप से मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंज़ूर कराने के बाद ही निर्माण का कार्य शुरू करें, अन्यथा गैर-कानूनी निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।