Punjab : अब सड़कों पर नहीं दौड़े पाएंगे ये वाहन, ट्रांसपोर्ट विभाग की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:46 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में धोखाधड़ी के साथ पंजीकृत किए गए वाहनों पर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब परिवहन विभाग ने राज्य भर में 1 अप्रैल 2020 के बाद धोखाधड़ी से पंजीकृत किए गए 3,802 बीएस- IV वाहनों के प्रमाणपत्र (RC) रद्द कर दी हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे जानकारी देते बताया कि ऐसे वाहनों के पंजीकरण नंबर संबंधित एजेंसियों के साथ सांझा कर दिए गए हैं। जानकारी अनुसार विभाग ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर बीएस-IV वाहनों के धोखाधड़ी से पंजीकरण की जांच का विवरण दिया गया है। इतना ही नहीं कुछ वाहन जो अन्य राज्यों से लाए गए थे, उन्हें भी पंजाब में पंजीकृत किया गया था।

दरअसल विभाग को इस संबंधी शिकायतें मिल रही थीं, कुछ वाहनों का फर्जी तरीके से पंजीकरण कराया गया है।  शुरुआत में, विभाग ने ऐसे वाहनों की संख्या 5,706 बताई थी, लेकिन विस्तृत जांच के बाद यह आंकड़ा घटाकर 3,802 कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News