Big News : पंजाब में विधायक के बेटे को गैंगस्टरों की धमकी, हरकत में आई पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 06:41 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में गैंगस्टरों की धमकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक और मामला अब जालंधर में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि जालंधर देहात से विधायक के बेटे को जान से मारने दी धमकियां दी मिली हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। दरअसल नकोदर विधानसभा हलका से विधायक इंद्रजीत कौर के बेटे को कुछ गैंगस्टरों ने धमकियां दी हैं, जिसके बाद जालंधर की देहात पुलिस चौकस हो गई है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है। 

मामले बारे जानकारी देते विधायक के बेटे अमनदीप सिंह ने बताया है कि 10 मई को सुबह उसे एक अज्ञात नम्बर से कॉल आई, जिसमें कि से धमकाया गया। मामले को लेकर फिलहाल नकोदर के सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News