Punjab : ऑनलाइन गेम और नशे की लत ने ली बहन की जान, सगे भाई ने उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:03 AM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके से सटे प्रीत नगर में बीती देर रात एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। मृतक लड़की का नाम निशा बताया जा रहा है, उसकी उम्र करीब 21 साल है और वह बी.एस.सी. की पढ़ाई कर रही थी।
मृतका के परिजनों ने बताया कि निशा पर हमला करने वाला संजू नाम का युवक था और उसके चाचा का बेटा था। यह भी बताया गया कि संजू काफी समय से ऑनलाइन गेम खेल रहा था और इसमें वह पैसे हार गया था, जिसके कारण उसने नशा करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर के मोहकम पुरा इलाके में खून के रिश्ते तार तार होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक भाई ने अपनी बहन की किरच से गोदकर हत्या कर दी व भाई खुद घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पता चला है कि आरोपी छह-सात महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इस दौरान वह काफी पैसे हार गया था और नशे का आदी हो गया था, जिसके चलते वह देर रात निशा के कमरे में आया था। रात को वो अलमारी में से कुछ ढूंढ रहा था, जब निशा को इस बारे में पता चला तो उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने उसकी हत्या कर दी और वह स्वयं भी घायल हो गया।
मृतक के परिजनों ने जब उसे मौके पर देखा तो पुलिस को सूचना दी। लड़की के पिता ने बताया कि संजू उनके भाई का बेटा है और दोनों भाई-बहनों के बीच पहले कभी झगड़ा नहीं हुआ था, लेकिन ऑनलाइन गेम खेलने के बाद उसकी पैसों की हवस बढ़ गई और वह रात में अलमारी लूटने लगा। निशा ने जब सामना किया तो संजू ने उस पर हमला कर दिया।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहकमपुरा इलाके में एक युवती की किरच से गोदकर हत्या कर दी गई तथा युवक भी अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसके ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जो भी उचित कार्रवाई होगी, की जाएगी।