Punjab : दर्दनाक हादसा : कार सवार ने भाई-बहन की रौंदा, बहन की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:01 PM (IST)
जगराओं (मालवा): कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे भाई घायल हो गया जिसमें बहन की मौत हो गई। थाना सिटी जगराओं के ए.एस.आई अनवर मसीह ने बताया कि कमल पुत्र शादी राम निवासी मुल्लापुर अपने चचेरे भाई के साथ एक पार्टी से वापस अपने गांव मुल्लापुर जा रहा था, तभी पहलवान ढाबे के पास उनकी बाइक गिर गई।
कार चालक सुखदेव सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी शिमलापुरी लुधियाना ने लापरवाही से कार चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ये दोनों चचेरे भाई-बहन सड़क पर गिर गए और लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल जगराओं पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बहन रीता पुत्री बुधराम निवासी मुल्लापुर को मृत घोषित कर दिया तथा रीता की चचेरे भाई को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कार सवार मौके पर ही भाग निकला लेकिन उसकी कार का नंबर ट्रेस होने के कारण उसकी पहचान हो गई जिस पर उक्त कार चालक के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।