पंजाब पंचायती चुनाव: जानें होशियरापुर जिले में अब तक कितनी फीसदी हुई Polling
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 04:12 PM (IST)
होशियारपुर: होशियारपुर जिले में 1683 पोलिंग बूथों पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। अब तक 41.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं की गयी। उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि जिले में 10 ब्लॉक हैं और मतदाता बूथों की संख्या 1683 है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1405 ग्राम पंचायत एवं वार्डों की संख्या 8041 है। कुल मतदाताओं की संख्या (पूरक सूची से पहले) 989093 है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 2730 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए तथा 6751 उम्मीदवार पंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 265 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं और इसके अलावा कई जगहों पर सर्वसम्मति से सरपंच और पंच भी चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 10 हजार से अधिक मतदान कर्मी इन चुनावों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here