पंजाब के लोगों के लिए चिंता भरी खबर, MASK पहन कर निकले घर से... Alert जारी
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 03:05 PM (IST)
 
            
            चंडीगढ़: पंजाब के लोगों के लिए प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, पंजाब और चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके बाद राज्य में प्रदूषण को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चंडीगढ़ और अमृतसर, मंडी गोबिंदगढ़ में प्रदूषण का स्तर 200 एयर क्वालिटी इंडेक्स को पार कर गया है। प्रदूषण के स्तर का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने से पहले लोगों को मास्क पहनने के लिए भी कहा जा रहा है।
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            