पंजाब में पसरा सन्नाटा: एक के बाद एक फिल्मी 'सितारों' की मौत से हिला प्रदेश!
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:37 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब को आजकल न जाने किसकी नजर लग गई है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब व पंजाब के लोग दुखभरी खबरें सामने आने से गम में डूबे हुए हैं। आपने देखा होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान न जाने पंजाब के कितने ही फिल्मी सितारे दुनिया को अलविदा कह गए, जिनमें पंजाबी फिल्मों में कामेडी के बादशाह जसपिंद्र भल्ला, सिंगर राजवीर जवंदा और अब आयरनमैन वरिंद्र घुम्मन शामिल हैं, जिनकी अचानक हुई मौतों ने पूरे पंजाब को शोक में डुबो दिया है। पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही ऐसी दुखभरी खबरों ने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया है। अब तो लोग अपने-अपने फोन की स्क्रीन भी आन करने से डरने लगे हैं कि न जानें कौन सी खबर उनको हिला दे, क्योंकि कभी फिल्म इंडस्ट्री के किसी दिग्गज के निधन की खबर सामने आ जाती है, तो कभी किसी कलाकार के अचानक चले जाने से लोग गमगीन हो जाते हैं।
वहीं अब एक बार फिर पंजाब के लोगों के दिलों को झकझोर देने वाली खबर आई है — मशहूर बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आज जहां 11 दिन से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने के बाद पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार कर दिया गया और लोगों के दिलों से अभी राजवीर जवंदा का शोक खत्म नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ मशहूर बाडी बिल्डर व एक्टर वरिंदर घुम्मन की मौत की खबर ने सभी को गमगीन कर दिया।
वरिंदर घुम्मन सिर्फ पंजाब के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके थे। उन्हें दुनिया का पहला शाकाहारी पेशेवर बॉडी बिल्डर माना जाता है। उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था। अपनी दमदार काया और मेहनत के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। गौरतलब है कि पंजाब पहले से ही गम में डूबा हुआ था। एक तरफ जहां पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया और उसका आज अंतिम संस्कार था, वहीं दूसरी तरफ अब वरिंदर घुम्मन की मौत ने उस जख्म को और गहरा कर दिया है।