पंजाब में 12 से 14 अक्तूबर तक 13 ट्रेनें प्रभावित, जानिए कौन-कौन सी!

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:32 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : रेल डिवीजन फिरोजपुर में साहनेवाल-अमृतसर सैक्शन पर जालंधर कैंट और चेहड़ू स्टेशनों के मध्य रेलवे फाटक नंबर एस-70 पर पुल बनाने का काम को गति प्रदान करते हुए रेल विभाग इस सैकशन पर 12 से 14 अक्तूबर तक ब्लॉक लेने जा रहा है। डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि इस ब्लॉक के दौरान कुल 13 रेलगाडिय़ां प्रभावित होंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त ब्रिज के लिए आर.सी.सी. बॉक्स रखने का काम किया जा रहा है। इस दौरान किसी गाड़ी को पूर्णता रद्द नहीं किया जाएगा।

प्रभावित होने वाली गाडियां

12 अक्तूबर : छत्रपति शिवाजी टर्मीनल्ज-अमृतसर एक्सप्रैस 90 मिनट देरी से अमृतसर पहुँचेगी।

13 अक्तूबर : पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रैस 60 मिनट देरी से, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस 60 मिनट देरी से अमृतसर पहुँचेगी जबकि कटड़ा-अंबेडकर नगर एक्सप्रैस को 70 मिनट देरी से, अमृतसर-कानपुर सैंट्रल एक्सप्रैस को 60 मिनट देरी से, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस को 70 मिनट देरी से, अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रैस को 40 मिनट देरी से, कटड़ा-बांद्रो टर्मीनल्ज को 40 मिनट देरी से रवाना किया जाएगा।

14 अक्तूबर : नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रैस को फगवाड़ा से आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए यहीं से वापिस नई दिल्ली लौटा दिया जाएगा। नई दिल्ली-लोहियां खास एक्सप्रैस को लुधियाना से जालंधर सिटी भेजने की बजाय फिलौर-नकोदर के रास्ते निकाला जाएगा। इसी तरह अमृतसर-अजमेर एक्सप्रैस को जालंधर सिटी से लुधियाना के रास्ते फिरोजपुर भेजने की बजाय वाया कपूरथला, लोहियां खास के रास्ते निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News