एक बार फिर पंजाब दौरे पर आएंगे अरविंद केजरीवाल, जानें कब और क्यों ?
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:55 PM (IST)

जालंधर : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल इस बार पंजाब का दो दिवसीय दौरा करेंगे। जानकारी अनुसार केजरीवाल के बुधवार को पंजाब पहुंचने की संभावना है और जालंधर तथा बठिंडा के दौरे पर विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान जालंधर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर 5000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पंजाब में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कार्यों की शुरुआत की जाएगी। वहीं, जालंधर में ही अरविंद केजरीवाल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में आयोजित होने वाले वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भी भाग होंगे। इस उत्सव में भी मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
केजरीवाल दूसरे दिन बठिंडा का दौरा करेंगे, जहां पर वह और मुख्यमंत्री भगवंत मान 3100 नए खेल मैदानों का शिलान्यास करेंगे।
वहीं, इस दौरे के अंतिम चरण में अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ में आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का शुभारंभ करेंगे। यह कोर्स खासतौर पर युवाओं और स्टार्टअप संस्थापकों के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि उन्हें व्यवसाय और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सके।