जालंधर में 6 को निकलेगी भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा, क्या रहेगा Route, जानें

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 08:48 PM (IST)

जालंधर : जालंधर शहर में 6 अक्तूबर, सोमवार को भगवान वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा आयोजित की जा रही है। शहर प्रशासन और धार्मिक संस्थाओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और श्रद्धालु उत्साह के साथ इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा का शुभारंभ अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से होगा। वहां से यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। यात्रा का मार्ग इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक)

लवकुश चौक

भगत सिंह चौक

पंजपीर चौक

खिंगरा गेट

अड्डा होशियारपुर चौक

माईं हीरां गेट

शीतला मंदिर मोहल्ला

वाल्मीकि गेट

पटेल चौक

सब्जी मंडी चौक

बस्ती अड्डा चौक

यात्रा के अंत में वापस अली मोहल्ला के प्राचीन मंदिर पहुंचकर समापन किया जाएगा।
 

वहीं शोभायात्रा को देखते हुए शहर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस के अतिरिक्त बल को यात्रा मार्ग पर तैनात किया जाएगा। जगह-जगह बैरिकेडिंग और मार्गदर्शन संकेत लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं और आम जनता दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यातायात पुलिस ने भी यात्रा मार्गों पर डायवर्जन और मार्ग परिवर्तन की योजना तैयार की है। प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतें और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News