Punjab Police का बड़ा ऑपरेशन, टार्गेट किलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:41 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): गौरव यादव डी.जी.पी. पंजाब के आदेशों के अनुसार बुरे तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इस मुहिम के हिस्से के तौर पर निलांबरी जगदले डी.आई.जी. फरीदकोट रेंज के नेतृत्व में इंटैलीजैंस-अधारित ऑप्रेशन के दौरान फरीदकोट पुलिस ने 2 टार्गेट किलिंग मॉड्यूलस का पर्दाफाश करके इसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डा. प्रज्ञा जैन एस.एस.पी. फरीदकोट की ओर से प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान सांझी की गई। उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस पार्टी चैकिंग के संबंध में तलवंडी रोड फरीदकोट से सरहिन्द नहर के साथ-साथ कच्चे रास्ते के द्वारा गांव भोलूवाला की ओर जा रही थी।

इस दौरान पुलिस पार्टी को कच्चे रास्ते पर एक कार खड़ी दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो आरोपियों से 1 पिस्तौल .30 बोर, 1 पिस्तौल .30 बोर (बरेटा) व 15 कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जतिन्द्र सिंह उर्फ सोनू (वासी पत्ती रोड, जिला बरनाला), जशनजोत सिंह उर्फ जस्सा (वासी गांव हरीनौं, जिला फरीदकोट) व मनप्रीत सिंह उर्फ अरमान वासी गांव मौड़ जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। पुलिस की ओर से मौके पर कार को भी कब्जे में लिया गया है।

शुरूआती जांच के दौरान यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों की ओर से लुधियाना में एक व्यक्ति की टार्गेट किलिंग की वारदात को अंजाम देना था जिस संबंधी कुछ दिन पहले भी एक नाकाम प्रयास किया जा चुका था। इस संबंध में थाना सिटी फरीदकोट में मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस की ओर से इस मामले में बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकों को जोड़ने के लिए और जांच जारी है व अगले दिनों में अन्य गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News