मुठभेड़ के बाद शवों को पंजाब ला रही थी पुलिस, रास्ते में वह हुआ जो ...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:56 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पीलीभीत में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गये 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव लेकर पंजाब जा रही एक एम्बुलेंस को रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रामपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से 3 शवों को दूसरी एंबुलेंस के जरिए पंजाब भेजा। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। रामपुर जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि 3 संदिग्ध आतंकियों के शव को पीलीभीत से पंजाब ले जा रही एंबुलेंस को देर रात रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।

यहां बता दें कि सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था। मृतकों की पहचान गुरविंदर (25), वरिंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ ​​प्रताप सिंह (18) निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि इन तीनों आतंकियों पर गुरदासपुर जिले के कलानौर इलाके में बख्शीवाला पुलिस चौकी पर हमला करने का आरोप था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News