Amritpal को लेकर Punjab Police ने लोगों से की अपील, किया Tweet
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थकअमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण की अफवाहों और फर्जी खबरों के बीच पंजाब पुलिस ने सावधान किया है। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करके अफवाहों और फर्जी खबरों पर विश्वास न करने का आग्रह किया।
This is a fake news and factually incorrect
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 7, 2023
Please fact-check news before sharing.
Don't spread rumours and fake news. pic.twitter.com/QsXfrwoIAq
पंजाब पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "यह एक फर्जी खबर है और तथ्यात्मक रूप से गलत है। कृपया सांझा करने से पहले तथ्य की जांच करें...अफवाहें और फर्जी खबरें न फैलाएं।" बता दें कि 18 मार्च से अमृतपाल सिंह फरार है, जिसकी तलाश जारी थी। इससे पहले, एक वीडियो में भगोड़े उपदेशक को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि वह "भगोड़ा" नहीं है, जल्द ही "दुनिया के सामने आएगा"।