पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार, बना रहे थे ये योजना
punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 01:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार इनके द्वारा टारगेट किलिंग की योजना बनाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी राज्य में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाने की योजना में भी शामिल थे। इनके पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि जालंधर से काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा के दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
Successfully averted target killings with the arrest of 2 members of Babbar Khalsa International (BKI)-backed terror module operated by #USA based Happy Passian, & #Pakistan based terrorist Harwinder Singh @ Rinda. pic.twitter.com/QTq9h5eY3h
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 7, 2024
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस के एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी से संभावित टारगेट किलिंग को रोका गया। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी सहयोगी अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन और उसके साथी शमशेर सिंह उर्फ शेरा द्वारा आर्मेनिया में संचालित किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हैप्पी पासियान, रिंदा और शमशेर मिलकर राज्य में युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाकर उन्हें कट्टरपंथी बना रहे थे।
डीजीपी ने आगे बताया कि आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल के साथ 4 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री के सपने के अनुरूप पंजाब में संगठित अपराध को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पंजाब में किसी बड़े नेता को टारगेट करने आए थे। फिलहाल इसे लेकर जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। जल्द दोनों आतंकियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here