पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी का किया भंडाफोड़ , करोड़ों की हेरोइन सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहद पार से चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान से जुड़े नशा तस्करी नेटवर्क के जरिए पंजाब लाई जा रही थी।

3 smugglers arrested with heroin worth crores

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी रिंकू उर्फ गांधी और उसके दो साथी पिछले तीन साल से विदेश में बैठे तस्करों के संपर्क में थे। तकनीकी और खुफिया जानकारियों के आधार पर पुलिस ने सटीक सुराग तैयार किए। एनडीपीएस एक्ट के तहत जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 8 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा प्रायोजित नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा है। इस गिरोह के अगले और पिछले संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पंजाब पुलिस का कहना है कि वह नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए सरहद पार से चल रहे ऐसे नेटवर्क पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News