Punjab : नशे के सौदागरों पर चला पुलिस का डंडा, फ्रीज की करोड़ों की जायदाद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:46 PM (IST)

मोगा  (आजाद) : नशा तस्करों द्वारा नशा बिक्री कर बनाई गई जायदादों को फ्रीज करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने धर्मकोट सबडिवीजन के अंतर्गत पड़ते गांव फतेहगढ़ पंजतूर में 4 कथित नशा तस्करों की जायदाद को फ्रीज किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है और पुलिस अपनी तीखी नजर रख रही है कि नशा तस्करों द्वारा नशे की बिक्री कर अपनी कौन सी जायदाद को बनाया है।

उन्होंने कहा कि आज सब डिवीजन धर्मकोट के डी.एस.पी. राजेश ठाकुर के नेतृत्व में थाना फतेहगढ़ पंजतूर की प्रभारी सुनीता रानी ने एफ.आई.आर. नंबर 73 तारीख 20 दिसम्बर 2024 जो एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गुरमीत सिंह निवासी गांव शेरपुर तैयबां, गुरबख्श सिंह निवासी गांव मदारपुर, सुखदेव सिंह निवासी गांव मदारपुर, गुरमीत कौर की प्रापर्टी का फ्रीज करने के संबंध में उनके गांव पहुंचे और उनके घरों के बाहर प्रापर्टी फ्रीज के पोस्टर चिपकाए गए।

इस जायदाद की कीमत 1 करोड़ 3 लाख 20 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। डी.एस.पी. राजेश ठाकुर ने बताया कि फ्रीज की गई प्रापर्टीज के संबंध में जांच करने पर पता चला कि कथित तस्करों ने गैर कानूनी तरीके से खरीद करके प्रापर्टीज अपने नाम लगवाई हुई है। जिस पर हमने सारा मामला भारत सरकार को भेजा। जिन्होंने उक्त प्रापर्टीज को फ्रीज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री कर बनाई गई जायदादों को फ्रीज करने की मुहिम जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News