Punjab Police को मिली बड़ी कामयाबी, Bambiha Gang का मुख्य सरगना ''सिम्मी'' Arrest
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 09:16 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एस.एस.ओ.सी.), एस.ए.एस. नगर ने बंबीहा गैंग के मुख्य सरगना को एक .30 बोर पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मी (25) निवासी गांव वालियो, समराला, लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह समराला पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के एक मामले में भी वांछित है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ए.आई.जी. एस.एस.ओ.सी. एस.ए.एस. नगर अश्विनी कपूर ने बताया कि आरोपियों की गतिविधियों के बारे में एक पुख़्ता गुप्त सूचना के आधार पर एस.एस.ओ.सी. की पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया और आरोपी सिमरनजीत सिम्मी को मोहाली में दारा स्टूडियो के पास से गिरफ्तार किया, जब वह पटियाला से अपने साथी को हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा था। इस संबंध में एफ.आई.आर. नंबर 14 दिनांक 20-08-2023 को भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) की धारा 25, 25(7), 25(8) और 120बी के तहत पुलिस स्टेशन एस.एस.ओ.सी. एस.ए.एस. नगर में दर्ज़ किया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी सिमरनजीत सिम्मी बंबीहा गिरोह के एक अन्य प्रमुख सदस्य जिसकी पहचान जसविंदर सिंह उर्फ खट्टू के रूप में हुई है, के निर्देशों पर काम कर रहा था। जसविंदर खट्टू जोकि हाल ही में ज़मानत पर बाहर आया था और फर्ज़ी पहचान और फर्ज़ी दस्तावेज़ों का उपयोग कर पासपोर्ट बनवा कर भारत से विदेश चला गया था, पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here