Salman Khan के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद Alert पर Punjab Police
punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर के बाहर सुबह 4.55 पर 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और गोलियां चला दीं।
पुलिस सी. सी.टी.वी. भी फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग भी अलर्ट पर है। लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी संपत नेहरा और उसके साथी पंजाब की जेलों में बंद हैं।
यहां बता दें कि इससे पहले भी लॉरेंस गैंग कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को सरेआम मारने की बात कह चुका है।
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलेआम कहा था कि उनकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को मारना है। लॉरेंस गैंग की धमकियों के चलते सलमान खान को Y सुरक्षा दी गई है। बता दें कि पिछले साल सलमान खान के दफ्तर को भी एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।