बच के रहना रे बाबा...बड़े Action की तैयारी में Punjab Police, मिला टारगेट

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 05:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में नशे के विरुद्ध छेड़े युद्ध को लेकर पंजाब पुलिस डीजीपी ने आज चंडीगढ़ में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। इस दौरान उन्होंने कि पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई से पाकिस्तान परेशानी में है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर नशा तस्करों को टारगेट किया जाएगा। नशा पीड़ितों को परेशान नहीं किया जाएगा। पंजाब में की कानून व्यवस्था व अशान्ति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी।

वहीं इस दौरान डीपीपी गौरव यादव ने कहा कि थानों मुंशी का कार्यकाल 2 साल का होगा उसके बाद उसे रोटेट किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को टारगेट सौंपे जाएंगे। उनकी परफॉर्मेंस के अनुसार ही उन्हें प्रमोट किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों को दिए जाने वाले टारगेट में जैसे गिरफ्तारी की संख्या, रिक्वरी व 3 सालो की परफॉर्मेंस कैसी है। इनके आधार पर ही SSP व SHO के कार्यगुजारी की मुल्यांकन किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पाकिस्तान से आ रहे नशा पर नकेल कसी जा रही है। उन्होंने कहा कि आईएसआई के मास्टर माइंड को बख्शा नहीं जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान डीजीपी ने कहा कि पंजाब के सभी जिलों की मैपिंग की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सकते कि किस इलाके में किस तरह का नशा उपलब्ध है।

आपको बता दें कि नशे  के विरुद्ध पंजाब में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी के चलते पंजाब पुलिस डीजीपी ने आज हाईलेवल की मीटिंग की और नशे पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाई है। इस मीटिंग में DGP, IG, ADGP मौजूद रहें। गौरतलब है कि पंजाब सीएम मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों व सीनियर पुलिस अधिकारियों को 3 महीने में पंजाब को नशा मुक्त बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News