Punjab : शिवसेना युवा मोर्चा के प्रधान के घर पुलिस ने की रेड, 6 लोगो को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 11:49 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): सीआईए 1 की पुलिस ने ईसानगर पुली के निकट शिवसेना युवा मोर्चा के प्रधान के घर रेड करते हुए समर डिसूजा को हिरासत में लिया है। इस रेड में इलाका पुलिस को कार्रवाई से दूर रखा गया। जब इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर तीन प्रभारी अमृतपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस रेड की उन्हें जानकारी नहीं है। सीआईए पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड की है। 

यह भी पढ़ें - आम आदमी पार्टी में हलका इंचार्जों की नियुक्ति, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी

वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला कि समर डिसूजा के घर पर किसी मसले को लेकर दो पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, जबकि पुलिस को सूचना मिली थी कि समर डिसूजा के घर पर जुआ खेला जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने समर डिसूजा को हिरासत में ले लिया है। वही इस संबंधी सीआईए 1 इंचार्ज कुलवंत सिंह गिल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि शिवसेना युवा मोर्चा के प्रधान के घर पर अवैध गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर दो वह तीन की पुलिस सहित सिया 1 की पुलिस ने रद कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अवैध गतिविधि को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला कि सीआईए 1 की पुलिस को मौके से हुए की नगरी बरामद हुई है। पुलिस ने समर डिसूजा सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अधीन मामला दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई, रिश्वत लेता पुलिस कर्मी गिरफ्तार
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News