Haryana के साथ लगते Border को Punjab Police ने किया सील, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:26 PM (IST)

तलवंडी साबो : पंजाब पुलिस ने हरियाणा के साथ लगती सीमा को सील कर दिया है, जहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पंजाब सरकार जहां नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है, वहीं पुलिस भी विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सब-डिवीजन तलवंडी साबो में अंतर-राज्यीय ऑपरेशन सील-10 के तहत गांव नथेहा में पंजाब-हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी करके विशेष चेकिंग की गई, जिस दौरान अमरजीत सिंह एसपी (पीबीआई) बठिंडा और राजेश स्नेही डीएसपी तलवंडी साबो भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

अमरजीत सिंह एसपी बठिंडा ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत, बुरे तत्वों पर नकेल कसने, नशा तस्करी को रोकने और जिले में अमन-कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बठिंडा पुलिस ने जिले की अंतर-जिला सीमाओं पर अंतर-राज्यीय ऑपरेशन सील-10 चलाया, जिसके दौरान तलवंडी साबो पुलिस ने 2 स्थानों और रामां मंडी पुलिस ने 4 स्थानों पर नाकाबंदी की और पंजाब में प्रवेश करने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई है।

वहीं इस दौरान डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही ने आम जनता से अपील की कि वे नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस का सहयोग करें तथा नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना उपलब्ध कराएं। सूचना देने वालों के नाम व पते गोपनीय रखे जाएंगे तथा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तलवंडी साबो के थाना प्रमुख परबत सिंह, सीजीओ के चौकी इंचार्ज अजयपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News