4336 वालंटियर्स की मदद से पंजाब पुलिस ने शुरू किया पायलट प्रोजैक्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:57 PM (IST)

जालंधर : कोरोना वायरस से संबंधित राहत आप्रेशन को प्रभावशाली ढंग से चलाने और कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पंजाब पुलिस ने पहली बार राज्य के 10 जिलों में 4336 वालंटियर्स की मदद से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। वालंटियर्स की मदद लेने के लिए राज्य पुलिस के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर डायल 112 सेवा शुरू की है, जिसके बाद 6 वालंटियर्स ने अपनी सेवाएं पंजाब पुलिस को दीं है।

डी. जी. पी. दिनकर गुप्ता के अनुसार इन वालंटियर्स को पंजाब पुलिस का सहयोगी बनकर जरूरी सेवाए देने के लिए ड्यूटियों सौंपी गई हैं। अमृतसर शहर में 270, अमृतसर देहाती में 83, बठिंडा में 370, फाजिल्का में 343, फिरोजपुर में 239, जालंधर में 267, लुधियाना में 1602, लुधियाना देहाती में 388 और एस.ए.एस. नगर में 272, पटियाला में 502 6 वालंटियर्स को अब तक जिम्मदारी सौंपी जा चुकीं हैं। गुप्ता ने कहा कि वालंटियर्स सोशल मीडिया पर लोगों को इस मुश्किल वक्त में पुलिस की मदद करने की गुहार लगा रहे है। वालंटियर्स राशन पैकेट तैयार करने,इन्हें बांटने ,ट्रैफिक को कंट्रोल करने में और एमरजैंसी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News