नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 03:28 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): जिला पुलिस संगरूर ने नशे के खिलाफ मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 01 किलो 20 ग्राम हेरोइन, 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 4,15,000 रुपये नकद ड्रग मनी, एक आई-20 मॉडल कार और एक स्कूटर बरामद किया है। इस सफलता की जानकारी एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल ने प्रेस के माध्यम से दी।

नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम

पुलिस अधिकारी चाहल ने बताया कि जिला पुलिस नशे और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में, शेरपुर थाना पुलिस ने 22 नवंबर 2024 को दो नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। यह मुहिम मंदीप सिंह (धूरी सब डिवीजन के पुलिस कप्तान) की निगरानी में चल रही थी।

इंस्पेक्टर बलवंत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी गश्त पर थी, तभी उन्हें एक मुखबिर से खुफिया सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि दविंदर सिंह उर्फ गग्गी और हरदीप सिंह नशीले पदार्थों की बड़ी मात्रा में आई-20 कार में सवार होकर गांवों में ग्राहकों को सप्लाई करने जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना शेरपुर में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया।

दविंदर सिंह उर्फ गग्गी पुत्र राजिंदर सिंह निवासी टिब्बा शेरपुर, हरदीप सिंह पुत्र परमात्मा सिंह निवासी सुनामी पट्टी लोंगवाल को गिरफ्तार किया है।  आरोपियों से हेरोइन 01 किलो 20 ग्राम, भुक्की चूरा पोस्त: 10 किलो, नकद राशि (ड्रग मनी): 4,15,000 रुपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा वाहन एक आई-20 कार (नंबर PB-11W-4205) और एक स्कूटर भी जब्त किया है।  इन उक्त आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें नशे की तस्करी और हिंसक घटनाएं शामिल हैं। 

 वहीं चाहल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नशे कहां से लाए गए थे और इस गैरकानूनी व्यापार में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य बड़ी मात्रा में तस्करी की जांच भी की जाएगी। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को नशे की तस्करी के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। यह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News