पंजाब में बिजली संकट पर सिद्धू ने साधे कैप्टन पर निशाने, Tweet कर फैसलों पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में भीषण गर्मी के दौरान बिजली की किल्लत के बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में किए गए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) राज्य की जनता के हित में नहीं हैं।
Truth of Power Costs, Cuts, Power Purchase Agreements & How to give Free & 24 hour Power to the People of Punjab:- 1. There is No need for Power-Cuts in Punjab or for the Chief Minister to regulate office timings or AC use of the Common People ... If we Act in the right direction
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 2, 2021
सिद्धू ने इन समझौतों को रद्द करने के लिए एक कानून लाने का आग्रह किया। सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि अगर राज्य ‘‘ सही दिशा में '' काम करता है, तो पंजाब में बिजली कटौती या मुख्यमंत्री को कार्यालय के समय का नियमन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।''
3. Power Purchase Agreements (PPAs) - Badal Govt signed PPAs with 3 Private Thermal Power Plants in Punjab. Till 2020, Punjab has already paid 5400 Crore due to faulty clauses in these Agreements and is expected to pay 65,000 Crore of Punjab People’s Money just as fixed charges
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 2, 2021
2. Power Purchase Costs - Punjab is buying Power at average cost of Rs. 4.54 per unit, National Average is Rs. 3.85 per unit & Chandigarh is paying Rs. 3.44 per unit. Punjab’s over-dependence on 3 Private Thermal Plants at Rs. 5-8 per unit makes Punjab pay more than other states
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 2, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ जारी गतिरोध के बीच सिद्धू ने कहा, ‘‘ बिजली की लागत, कटौती, बिजली खरीद समझौतों की सच्चाई और पंजाब के लोगों को मुफ्त तथा 24 घंटे बिजली कैसे दें..... अगर हम सही दिशा में कार्य करते हैं तो पंजाब में बिजली कटौती की कोई आवश्यकता नहीं है या मुख्यमंत्री को कार्यालय के समय या आम लोगों के ‘एसी' के उपयोग का नियमन करने की आवश्यकता नहीं है। ।''
भीषण गर्मी के बीच पंजाब में प्रति दिन बिजली की मांग 14,000 मेगावाट से अधिक हो गई है, जिसके कारण सरकारी बिजली आपूर्तिकर्ता ‘पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (पीएसपीसीएल) को मजबूरन बिजली कटौती और उद्योगों पर पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के कार्यालयों के समय में शुक्रवार से कटौती करने और उच्च ऊर्जा खपत करने वाले उद्योगों को बिजली आपूर्ति में कटौती करने का आदेश दिया था।
4. Punjab can purchase power from National Grid at much cheaper rates, but these Badal-signed PPAs are acting against Punjab’s Public Interest. Punjab may not be able to re-negotiate these PPAs due to them having legal protection from Hon’ble Courts, But there is a way forward..
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 2, 2021
सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाब, ‘नेशनल ग्रिड' से बहुत सस्ती दरों पर बिजली खरीदी जा सकती है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा हस्ताक्षरित पीपीए पंजाब के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं। माननीय अदालतों से कानूनी संरक्षण प्राप्त होने के कारण पंजाब इन पीपीए पर फिर से बातचीत करने में सक्षम नहीं हो सकता है, लेकिन आगे एक रास्ता है।''
5. Punjab Vidhan Sabha can bring in New Legislation with retrospective effect to Cap power purchase costs to prices available on the National Power Exchange at any given time ... Thus, By amending the Law, these Agreements will become Null & Void, saving People of Punjab’s Money
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 2, 2021
उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा किसी भी समय ‘नेशनल पावर एक्सचेंज' पर उपलब्ध कीमतों पर बिजली खरीद लागत को सीमित करने के लिए पूर्वव्यापी प्रभाव से नया कानून ला सकती है। सिद्धू ने कहा, ‘‘ इस प्रकार, कानून में संशोधन करके ये समझौते खत्म हो जाएंगे और पंजाब के लोगों के पैसे भी बचेंगे।''
6. Punjab’s revenue per unit of consumption is one of the lowest in India, due to gross mismanagement of the complete power purchase & supply system ... PSPCL pays Rs. 0.18 per unit “Extra” on every unit supplied, even after receiving over 9000 Crore in Subsidy from the State.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 2, 2021