Punjab : जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, महिला सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 09:35 PM (IST)

बठिंडा (विजय): थाना सिटी रामपुरा पुलिस की ओर से शहर में चल रहे एक जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिटी रामपुरा पुलिस ने सूचना के आधार पर रामपुरा में एक जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों गुरी, अमृत कौर व संयम ढींगरा को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सोनी, ज्योति निवासी रामपुरा पुलिस के हाथ नहीं आ सकीं। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।