Breaking : Punjab Revenue Association ने किया छुट्टी का ऐलान, जानें कब और क्यों ?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 11:18 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  बरनाला में तहसीलदार सुखचरण सिंह को विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में पंजाब रैवेन्यू एसोसिएशन उतर आई है। दरअसल तहसीलदार को गिरफ्तार किए जाने के चलते एसोसिएशन का बड़ा ऐलान सामने आया है। गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब रैवेन्यू एसोसिएशन ने 28 तारीख को सामूहिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते पंजाब भर की तहसील कांपलैक्स 28 तारीख को बंद रखे जाएंगे।

एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाब के सभी रेवेन्यू ऑफिसर (जिला माल अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार) दिनांक 28.11.2024 को सामूहिक छुट्टी पर जाएंगे और सुबह 10:00 बजे डी.एस.पी. विजिलेंस कार्यालय बरनाला के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस कारण आम जनता को होने वाली परेशानियों की पूरी जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग, पंजाब और पंजाब सरकार की होगी। उक्त निर्णय पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन, पंजाब की ऑनलाइन बैठक के लिया गया है। इस बैठक में समूहीकरण कार्यकारी सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News