Punjab : PM मोदी से मिले पंजाबी सिंगर व एक्टर Diljit Dosanjh, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:34 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने आज पी.एम. नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने दिलजीत का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों की जमकर सराहना की। दरअसल दिलजीत को लेकर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें अपने टैलेंट से सभी को इंप्रेस करने वाले कलाकार दिलजीत दोसांझ ने नए साल का आगाज खास अंदाज में किया है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, जिस संबंधी फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।  

बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने साल 2024 में अपने कन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर को लेकर काफी चर्चाओं में रहे और इस दौरान जहां उनके फैंस द्वारा उन्हें सिर आंखों पर बिठाया गया तो कहीं उन्हें गंभीर आरोपों का भी सामना करना पड़ा। और अब ऐसे में साल 2025 की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी के इंस्टा हैंडल द्वारा इस दौरान का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीएम मोदी और दिलजीत साथ में वार्तालाप करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘एक बहुत यादगार इंटरैक्शन, यहां पर देखें हाइलाइट्स।’ पीएम मोदी इस दौरान दिलजीत दोसांझ को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस खास मुलाकात की कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News