पंजाब में बारिश को लेकर बड़ी Update, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 12:10 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब में बारिश को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा तापमान के मुताबिक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में तापमान 31 डिग्री के करीब रहता है, जबकि नवंबर में कभी भी तापमान 29 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। रात का तापमान भी 14 डिग्री से ज्यादा नहीं हुआ, जबकि मौजूदा तापमान 16 डिग्री से ऊपर है।
ऐसे में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि आने वाले दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने बताया कि बारिश होने तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों Air Quality Index 300 के पार पहुंच गया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस मौसम में खांसी और अन्य सर्दी-जुकाम की समस्या होती है।
उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो लोगों को मास्क पहनकर सफर करना चाहिए क्योंकि धुंध के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है। किसानों के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल तापमान अभी भी अधिक है, लेकिन धान की फसल अभी भी मंडियों में है और किसान धान की कटाई कर रहे हैं।