पंजाब में बारिश को लेकर बड़ी Update, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बारिश को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा तापमान के मुताबिक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में तापमान 31 डिग्री के करीब रहता है, जबकि नवंबर में कभी भी तापमान 29 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। रात का तापमान भी 14 डिग्री से ज्यादा नहीं हुआ, जबकि मौजूदा तापमान 16 डिग्री से ऊपर है।

when will rain in punjab  know the weather forecast

ऐसे में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि आने वाले दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने बताया कि बारिश होने तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों Air Quality Index 300 के पार पहुंच गया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस मौसम में खांसी और अन्य सर्दी-जुकाम की समस्या होती है।
पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी Update, इन जिलों में आज होगी बारिश! - punjab  weather rain-mobile

उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो लोगों को मास्क पहनकर सफर करना चाहिए क्योंकि धुंध के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है। किसानों के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल तापमान अभी भी अधिक है, लेकिन धान की फसल अभी भी मंडियों में है और किसान धान की कटाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News