पंजाब में होने जा रही अग्निवीरों की भर्ती, कब तक कर सकते हैं Apply, जानें

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:58 PM (IST)

बठिंडा (विजय): भारतीय सेना में आर्मी अग्निवीर के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिले के जो अभ्यर्थी अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, वे इस भर्ती रैली के लिए 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त-सह-अध्यक्ष ने सांझा की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी मैडम अंकिता अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में कंप्यूटर आधारित लिखित पेपर जून माह में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार ऑनलाइन पेपर पंजाबी भाषा में भी होगा। इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या 12वीं पास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News