मुख्तार अंसारी को लेकर UP और पंजाब आमने-सामने
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः रोपड़ जेल में बंद यूपी के विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब और यूपी सरकार आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, लगातार प्रदेश लाने की कवायद में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार को फिलहाल पंजाब सरकार ने सौंपने से इंकार कर दिया है। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए अंसारी को ना सौंपने का कारण उनका खराब स्वास्थ्य बताया है। सुप्रीम कोर्ट इस हलफनामे पर 8 फरवरी को सुनवाई करेगी।
जेल अधीक्षक के माध्यम से दायर हलफनामे में कहा गया है कि अंसारी कथित तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, पीठ दर्द और त्वचा की एलर्जी से पीड़ित है। उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका खारिज करने की मांग करते हुए पंजाब सरकार ने कहा है कि वह डॉक्टरों के अनुसार काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को अंसारी को यूपी सरकार को देने की अर्जी पर 2 सप्ताह के लिए जवाब देने का समय दिया था। पंजाब सरकार ने कहा कि अंसारी को यूपी से दूर रखने के लिए कोई पूर्वकल्पित साजिश नहीं थी। हलफनामे में कहा गया है कि यूपी की रिट याचिका विचार करने योग्य नहीं है क्योंकि पंजाब में अंसारी को हिरासत में रखे जाने को उत्तर प्रदेश सरकार अपने मौलिक अधिकार के उल्लंघन का दावा नहीं कर सकती।