Punjab: किसानों के लिए राहत भरी खबर, विद्युत मंत्रालय ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 03:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत-पाकिस्तान सरहदी किसानों के लेकर हल्का विधायक नरेंद्र पाल सवना द्वारा बिजली मंत्री द्वारा मुलाकात की गई। बता दें कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए हल्का विधायक ने इस समस्या को बिजली मंत्री के पास ले जाना बेहतर समझा। मुलाकात के बाद विधायक का कहना है कि जिन किसानों की जमीनें भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के पार हैं, उन्हें अब रात के साथ-साथ सुबह भी खेती के लिए बिजली दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार मुलाकात के बाद बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने आदेश दिए कि भारत-पाकिस्तान तारबंदी के पार किसानों को दिन में भी बिजली दी जाए। उन्होंने कहा कि रात के समय बिजली देने का किसानों को इसलिए ज्यादा फायदा नहीं है, क्योंकि रात के समय भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के बीच लगे गेट बंद हो जाते हैं, जिससे किसान अपने खेतों में जाकर मोटर भी नहीं चला सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News