Punjab : रिटायर्ड बैंक मैनेजर से लूट, हथियारों के बल पर उड़ाया लाखों का माल

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 10:47 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम) : नगर में बेखौफ लुटेरे आए दिन लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर आम लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। रविवार को माडल टाऊन के पास सिंधवा नहर के निकट लुटेरे पैदल आए और एक बुजुर्ग से लूट कर दात लहराते हुए वापस चले गए। वारदात का शिकार हुए बुजुर्ग ने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी और पता चलते ही थाना माडल टाऊन की पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने माडल टाऊन एक्सटेंशन के रहने वाले स्वीटी इकबाल सिंह के बयान पर अज्ञात लुटेरों को नामजद किया है। 

बैंक से मैनेजर के पद से रिटायर्ड स्वीटी इकबाल सिंह ने बताया कि वह हर रोज की भांति अपने दोस्त के साथ सिंधवा नहर के पास पार्क में सैर कर रहे थे। सर्दी होने के कारण पार्क में रश कम था। दो युवक सैर करने के बहाने आए और पहले उनको दो तीन वार क्रास किया। बाद में एक दम उन्हें रोक लिया और उन्हें सोने का कड़ा और डायमंड की रिंग देने के लिए कहा। उन्होंने व उनके दोस्त ने विरोध जताया तो एक युवक ने दात दिखा कर उन्हें जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी और उनका सामान छीन लिया। वारदात करने के बाद दोनों युवक पैदल ही दात लेकर नहर की तरफ चले गए । वह भी उनका पीछा करते हुए गए, लेकिन वह नहर का पुल पार करते ही गायब हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि आस पडोस के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश में रेड की जा रही है, आरोपियो को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News