Punjab : राजस्व पटवारी का इस हालत में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 10:46 PM (IST)

मोगा  (आजाद) : धर्मकोट में पिछले 8 वर्षों से तैनात फाजिल्का निवासी राजस्व पटवारी हर्ष कुमार (35) का शव पंखे से लटका मिला, उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे, जिससे उक्त मामला संदेह के घेरे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर धर्मकोट थाना के मुख्य अधिकारी पलविंदर सिंह और सहायक थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोगा भेज दिया। जानकारी के अनुसार, हर्ष कुमार, जो अविवाहित था, पिछले 8 वर्षों से धर्मकोट में तैनात था और किराए के कमरे में रह रहा था। आज सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला।

जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मृतक के परिजनों ने कहा कि हमें किसी पर शक नहीं है और न ही हमारे भाई ने हमें कुछ बताया है। पिछले शुक्रवार को उसने हमें बताया था कि वह शनिवार को घर आएगा, लेकिन वह नहीं आया। हमने फोन भी किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। आज पता चला कि यह हादसा हो गया है।

सहायक थानेदार मनजिंदर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि पटवारी ने आत्महत्या की है या कोई और बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News