Punjab Road Accident: तेज रफ्तार ने छीनी दो युवाओं की जान, परिवारों में मातम

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:00 PM (IST)

नूरमहल: जंडियाला-नूरमहल सड़क पर हुए भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दो मोटरसाइकिलों के बीच ज़बरदस्त टक्कर होने के कारण हुआ। आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान अमनदीप, निवासी गांव नाहलां, थाना नूरमहल ग्रामीण, जिला जालंधर, और तहीर आलम, निवासी जंडियाला, थाना सदर जमशेर खास, जिला जालंधर, के रूप में हुई है। घायलों की पहचान राहुल और सालू, दोनों निवासी जंडियाला मंजनकी, जिला जालंधर, के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी नूरमहल ने बताया कि घायलों में से एक को जालंधर के एक अस्पताल में और दूसरे को नकोदर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। जांच अधिकारी एस.आई. गुरनाम सिंह ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करने के बाद ही हादसे के सही कारण का पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News