महिलाओं ने रुकवा ली पंजाब रोडवेज की बस, सवारियों सहित पहुंचीं थाने, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:13 PM (IST)
जलालाबाद : जलालाबाद बस स्टैंड पर आज उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कुछ महिलाओं ने फाजिल्का से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस को घेर लिया। महिलाओं का आरोप है कि बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। जानकारी के मुताबिक, जब बस जलालाबाद पहुंची तो कुछ महिलाएं बस में चढ़ रही थीं। कंडक्टर ने उन्हें आगे बढ़ने को कहा, इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई। महिलाओं का आरोप है कि कंडक्टर ने उनके साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इस मौके पर जब बस ड्राइवर ने कहा, “कौन बदतमीजी कर रहा है?” जिसके बाद मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया और महिलाओं ने बस को घेर लिया।
कंडक्टर ने क्या कहा
कंडक्टर का कहना है कि बस की कैपेसिटी 50 थी लेकिन उसमें 100 से ज़्यादा यात्री थे। भीड़ और टिकट कटने की वजह से महिलाओं से उसकी बहस हुई थी, लेकिन उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से इनकार किया। जब झगड़ा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैफिक जाम खुलवाया और बस को यात्रियों समेत थाने ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा।
रोडवेज यूनियन का बयान
पंजाब रोडवेज यूनियन के प्रेसिडेंट प्रितपाल सिंह गिल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरकार पर नई बसें न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “50 की कैपेसिटी वाली बस में 100 से ज़्यादा लोग सवार होते हैं। बसें कम हैं, यात्री ज्यादा हैं और सारा इल्जाम ड्राइवर-कंडक्टर पर आता है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

