पंजाब रोडवेज को पहले ही दिन दिल्ली एयरपोर्ट बस करनी पड़ी रद्द, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 05:59 PM (IST)

अमृतसर : राज्य में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आज से शुरू की गई पंजाब रोडवेज की बसों को पहले दिन कुछ खास सवारियां नहीं मिलीं। जिस कारण आज अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली पंजाब रोडवेज वॉल्वो बस, जो आज दोपहर 1.40 बजे रवाना होनी था, को रद्द कर दिया गया है। बस के रद्द होने का मुख्य कारण सिर्फ एक टिकट की बुकिंग होना था, जिसके चलते रोडवेज ने उक्त बस को न चलाने का फैसला लिया, अब दूसरी बस बस 16 जून से रवाना होगी। बता दें कि पंजाब रोडवेज की बसें सिर्फ 1350 रुपए में पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट तक लेकर जा रही है, जबकि प्राइवेट बसों द्वारा टिकट की कीमत दो-अढ़ाई गुना ज्यादा है।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आज ही जालंधर बस स्टैंड से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए इन बसों का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत अब राज्य के प्रमुख शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रोडवेज की वाल्वो बस सर्विस शुरू होने जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here