Punjab : लुटेरों ने युवक पर चलाई गोली, इलाके में फैली दहशत
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 05:44 PM (IST)

बटाला (साहिल): आज दोपहर को गांव कोटला बझा निवासी एक युवक पर लुटेरों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बटाला के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हरमनप्रीत सिंह पुत्र गगनदीप सिंह निवासी कोटला बझा सिंह ने बताया कि वह अपने खेतों की ओर से रजबाहे की पटड़ी पर जा रहा था कि रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार होकर आए चार अज्ञात युवकों ने मुझे रोक लिया और कहा कि जो कुछ तुम्हारे पास है, हमें दे दो। जब मैंने उन युवकों का विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई करते हुए मुझ पर गोली चला दी जो मेरे सीने में लगी और जिस कारण मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं मेरे पिता रेहड़े पर चारा लेने के लिए खेतों की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने मुझे देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया और लुटेरे मौके से भाग गए। बाद में मुझे इलाज के लिए बटाला के जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंचे एस.आई. बलजीत सिंह ने युवक का बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।