पंजाब के इन 6 जिलों के हालात चिंताजनक, 15% के ऊपर Positivity Rate
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 03:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना महामारी ने इस समय भयानक रूप धारण कर लिया है और राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पंजाब के 6 जिलों में कोरोना बीमारी की पॉजिटिविटी दर बहुत ज़्यादा है, जिसने स्वास्थय विभाग को चिंता में डाला हुआ है। पिछले एक हफ़्ते दौरान (18 -24 अप्रैल) एस. ए. एस. नगर, फिरोजपुर, बठिंडा, फाजिल्का, मानसा और मुक्तसर जिलें में 15 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर (टैस्ट किए नमूनों में से पुष्टि किए केस) दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य आधिकारियों की तरफ से रोजाना 50,000 के करीब टैस्ट करवाए जा रहे हैं। इस समय दौरान सभी जिलों में 3.68 लाख कोरोना के नमूने लिए गए, जिनमें से 37,198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राज्य की कुल पॉजिटिविटी दर 10.10 प्रतिशत रही। कोरोना कारण बुरी तरह प्रभावित हुए जिलों में से एस.ए.एस. नगर में एक हफ्ते दौरान कोरोना के 5,776 मामले दर्ज किए गए, जिनकी पॉजिटिविटी दर 21.99 प्रतिशत रही। इसके बाद फ़िरोज़पुर में 723 मामले दर्ज किए गए। फाजिल्का जो कि सबसे कम कोरोना मामलों वाले जिलों में से एक है, यहां की पॉजिटिविटी दर भी 16.21 प्रतिशत है। यह प्रतिशत महामारी के और ज़्यादा फैलने की तरफ इशारा कर रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here