खतरनाक हुए पंजाब के हालात, एक दिन में फिर आए इतने कोरोना मरीज, केंद्र ने दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 09:00 AM (IST)

जालंधर/नई दिल्ली: पंजाब में बुधवार को 4 दिन बाद  फिर 3 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज पॉजिटिव आने से राज्य में हालात खौफनाक होते जा रहे हैं। बुधवार को 3061 मरीज पॉजिटिव आने से राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 260008 हो गई है, जबकि 58 और लोगों की मौत के साथ ही अब तक कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके लोगों की संख्या 7282 पहुंच गई है। 
PunjabKesari
वहीं केंद्र ने महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली को स्वास्थ्य कर्मियों समेत सभी योग्य लाभार्थियों के औसत से कम टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश देते हुए पत्र लिखा है। महाराष्ट्र, पंजाब व छत्तीसगढ़ में कोरोना से सबसे अधिक मौतों पर केंद्र सरकार चिंतित है।  उधर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक तथा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाऊन लगा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News