पंजाब की बेटी ने किया नाम रोशन, England में हासिल किया यह मुकाम

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 07:44 PM (IST)

पंजाब- पंजाब के जगराओं के गांव अखाड़ा की बेटी मैंडी बराड़ को शहर रॉयल ब्रॉट ऑफ विंडसर में डिप्टी मेयर का पद दिया गया है। मैंडी बराड़ लगातार पिछले 30 वर्षों से इंग्लैंड की राजनीतिक पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक से ब्रोकाउंसल का चुनाव जीतती आ रही हैं। साइमन बॉन्ड को मेयर नियुक्त किया गया है।

बता दें कि परिवार के सदस्यों का कहना है कि हाल ही में डिप्टी मेयर बनीं मंडी बराड़ (महिंदर कौर बराड़) की शादी मोगा में पड़ने वाले गांव राजेआना के हरविपनजीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद वह दोनों इंग्लैंड चले गए थे। बताया जा रहा है कि वह 30 सालों से इंग्लैंड के शहर मैडेनहेड में चुनाव लड़ रही हैं और लगातार जीतती भी आ रही हैं।

लिबरल डेमोक्रेट्स ने पार्टी के प्रति उनके समर्पण और लगातार जीत के सिलसिले को देखते हुए मैंडी बरार डिप्टी मेयर बनाया है। इस मौके पर मैंडी बराड़ ने कहा कि वह उन्हें मिले इस पद को पूरी लगन से निभाएंगी और हमेशा जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News