पंजाब के वेट लिफ्टर ने हासिल किया बड़ा मुकाम, आस्ट्रेलिया में जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 07:38 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ : टांडा के गांव रड़ा के एक वेट लिफ्टर ने आस्ट्रेलिया में आयोजित मास्टर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर टांडा का नाम रोशन किया है। शरणदीप सिंह जस्सी ने ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि लिए भारोत्तोलन और अन्य खेलों के प्रमोटरों जसपाल सिंह चौहान, बलजिंदर सिंह भिंडर, गगन वैद, जरनैल सिंह, इंद्रजीत सिंह, इंद्रजीत गोल्डी, हरजीत सोनी, गुरसेवक मार्शल, रमनजीत सिंह, अवतार सिंह विर्क आदि ने कहा कि टांडा पहुंचने पर जस्सी का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

जस्सी गवर्नमैंट कालेज टांडा में वेट लिफ्टिंग सैंटर के सदस्य रहा हैं और इंटर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रहा है।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News